Uttarakhand: उत्तराखंड में ‘खेल वन’ का शुभारंभ, मेडल विजेताओं के नाम पर लगेंगे पेड़

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों को “ग्रीन गेम्स” की थीम पर आयोजित किया गया। इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर के पास “खेल वन” विकसित किया जा रहा है।

1600 मेडल विजेताओं के नाम पर लगेंगे पेड़:

इस वन में राष्ट्रीय खेलों के 1600 मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खिलाड़ियों के साथ पौधारोपण का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री का संदेश:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2.77 हेक्टेयर वन भूमि में खेल वन विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी ज़रूरी है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया। ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल, रीसाइकिल बोतलों में पानी, स्पोर्ट्स कॉलेज में सोलर प्लांट और रीसाइकिल वेस्ट से सजावट की गई।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *