
देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद, जिन्हें घन्ना भाई के नाम से जाना जाता था, का निधन हो गया। वे पिछले पांच दिनों से देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल प्रबंधन ने दोपहर बाद उनके निधन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
हृदय संबंधी समस्याएं थीं:
“आवाज़ सुनो पहाड़ों की” कार्यक्रम के संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि घन्ना भाई को पहले पेसमेकर लगाया गया था और वे नियमित रूप से हृदय की जाँच कराते थे। कुछ दिन पहले उन्हें पेशाब में ख़ून आने की समस्या हुई, जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
फ़िल्मी दुनिया में भी बनाई पहचान:
घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्मों और म्यूज़िक एल्बम में काम किया था। उन्हें फ़िल्म “घर जवें” से काफ़ी लोकप्रियता मिली। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आज़माया और 2012 में पौड़ी से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा से टिकट माँगा था.