
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल की बैटिंग पोज़िशन में बदलाव पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। राहुल ने विश्व कप 2023 में 5वें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से उनकी बैटिंग पोज़िशन में बार-बार बदलाव हो रहा है।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा वनडे सीरीज़ में राहुल को 6ठे नंबर पर उतारा जा रहा है और उनकी जगह अक्षर पटेल को मौक़ा दिया जा रहा है। श्रीकांत इस फ़ैसले से नाख़ुश हैं और उन्होंने कोच गौतम गंभीर को भी आड़े हाथों लिया है।
श्रीकांत ने राहुल का किया समर्थन:
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि श्रेयस अय्यर की अच्छी फ़ॉर्म भारत के लिए अच्छी बात है, लेकिन उन्हें राहुल के लिए अफ़सोस हो रहा है. अक्षर भले ही 30-40 रन बना रहे हों, लेकिन राहुल के साथ जो हो रहा है, वह सही नहीं है. उनके नंबर 5 पर शानदार रिकॉर्ड को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. टीम मैनेजमेंट उन्हें 6ठे या 7वें नंबर पर खिलाकर उनके आत्मविश्वास को कमज़ोर कर रहा है.
गंभीर पर निशाना:
श्रीकांत ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि परिस्थिति के अनुसार अक्षर को 5वें नंबर पर खिलाया जा सकता है, लेकिन यह स्थायी रणनीति नहीं हो सकती. इस तरह के बदलावों से कोई अहम मैच में सब गड़बड़ हो सकता है. उन्हें अक्षर से कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी के आत्मविश्वास को कमज़ोर करना ग़लत है.
राहुल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा वनडे सीरीज़ में बल्ले और विकेटकीपिंग, दोनों में ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.
Pls read:Cricket: रोहित शर्मा: असफलता से बल्लेबाज़ी नहीं बदलेगी, ज़रूरी है रन बनाने की मानसिकता