
देहरादून: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) हल्द्वानी के गौलापार में बने फुटबॉल मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने देहरादून में यह जानकारी दी।
चौबे ने कहा कि उत्तराखंड में बना फुटबॉल मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। इससे राज्य और देश के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा खेला जाने वाला खेल है। उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड फुटबॉल के क्षेत्र में उभरता हुआ राज्य है और AIFF के सहयोग से राज्य में फुटबॉल का भविष्य उज्जवल होगा।
चौबे ने कहा कि भारत फुटबॉल खेलने वाला देश है और कम संसाधनों के बावजूद यह खेल गली-मोहल्लों से लेकर स्टेडियम तक खेला जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने इसका पूरा फायदा उठाया है और राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड से भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे।
चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मैच में दर्शकों की भारी भीड़ से पता चलता है कि उत्तराखंड के बच्चे अपने हीरो की तरह फुटबॉल खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शानदार स्टेडियम बनाया है और अब इसे सुरक्षित रखने की ज़रूरत है ताकि राज्य और देश के सभी बच्चों इसे इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने बालक और बालिकाओं के लिए टूर्नामेंट आयोजित करने पर भी ज़ोर दिया।
Pls read:Uttarakhand: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से बढ़ेंगे चारधाम यात्री, पुलिस ने शुरू की तैयारी