
बीजिंग: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने और क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन बनाए रखने पर ज़ोर दिया है. जरदारी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत में कश्मीर मुद्दा भी उठाया.
चीन ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी पुरानी नीति दोहराते हुए कहा कि इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए.
दोनों देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण और सैन्य तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. इसके अलावा, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजना में काम करने वाले चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी.
जरदारी ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान हार्बिन में नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों में भी हिस्सा लिया.
Pls read:Pakistan: हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कश्मीर को आजाद करने की खाई कसम