
लाहौर: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने कश्मीर को ‘आजाद’ करने की कसम खाई है. लाहौर में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर आयोजित एक रैली में तल्हा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
इंडिया टुडे के अनुसार, तल्हा ने अपने पिता की रिहाई की मांग की. हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में बंद है.
तल्हा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे।” उसने यह भी दावा किया कि “पाकिस्तान मुस्लिम भारत का हिस्सा बन जाएगा”.
तल्हा ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने को गलत बताया और कहा कि इसमें भारत का हाथ है. उसने पाकिस्तान सरकार से हाफिज सईद को रिहा करने की अपील की.
Pls read:Pakistan: इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की कैद