US: नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया ‘गोल्डन पेजर’ उपहार, हिजबुल्लाह पर कसा तंज

खबरें सुने

वाशिंगटन: इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्हें एक अनोखा उपहार भेंट किया – एक गोल्डन पेजर और एक स्टैंडर्ड पेजर। गोल्डन पेजर पर लिखा था, “राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप, हमारे सबसे बड़े मित्र और सबसे बड़े सहयोगी।” साथ ही, पेजर पर “दोनों हाथों से दबाएं” भी लिखा था।

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, यह उपहार सितंबर 2024 में लेबनान में हिजबुल्लाह पर हुए इज़राइली पेजर हमले का संदर्भ था. उस हमले में भी हिजबुल्लाह के पेजर पर “दोनों हाथों से दबाएं” संदेश भेजा गया था, जिससे विस्फोट हो गया था। ट्रंप ने इस उपहार को “शानदार ऑपरेशन” बताया।

लेबनान पेजर हमला:

सितंबर 2024 में लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हज़ारों पेजरों में विस्फोट हो गया था, जिससे कई आतंकी मारे गए और घायल हुए थे. एक दिन बाद वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए. बाद में नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने इस ऑपरेशन को मंजूरी दी थी. इज़राइली खुफिया एजेंसी मोसाद ने पेजरों में विस्फोटक लगाए थे. इस हमले में 39 हिजबुल्लाह सदस्य मारे गए और लगभग 3,000 घायल हुए.

नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात में गाजा हमले समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने का भी जिक्र किया था.

 

Pls read:Russia: रूस ने अमेरिका से मांगी यूक्रेन नीति पर स्पष्टता, यूक्रेन को मिला फ्रांस का मिराज 2000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *