Himachal: बजट सत्र पर मुहर लगाएगी कैबिनेट बैठक, 13 फरवरी को होगी अहम बैठक

खबरें सुने

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मार्च में होने वाले बजट सत्र पर 13 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लग जाएगी. बजट सत्र मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होगा.

सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसमें सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और आत्मनिर्भर हिमाचल की योजनाओं का ज़िक्र होगा. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण संशोधनों पर भी चर्चा होगी. बैठक में रिक्त पदों को भरने और विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है.

बजट सत्र से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा को “5 गुटों में बंटा हुआ कुनबा” बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की बात नहीं सुनते. उन्होंने यह भी दावा किया कि कई भाजपा विधायक विधायक प्राथमिकता बैठक में आना चाहते थे, लेकिन ठाकुर के रवैये के कारण नहीं आ पाए.

ठाकुर ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि सुक्खू जिन योजनाओं को अपनी बता रहे हैं, वे भाजपा सरकार के समय की हैं.

राज्य के वित्तीय संकट से निपटने के लिए कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने के सुझाव पर भी चर्चा है. इससे सरकार को देनदारियां चुकाने के लिए समय मिल सकता है. हालांकि, बेरोजगारी को देखते हुए इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

 

Pls read:Himachal: किसानों से 40 रुपये किलो खरीदा जाएगा प्राकृतिक गेहूं, 34 खरीद केंद्र बनेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *