मेरठ: 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) किरण चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. विजिलेंस टीम ने उन्हें मेरठ की भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में पेश किया था.
मामला फरह विकास खंड की ग्राम पंचायत झुड़ावई में 2022-23 में बनी अस्थाई गोशाला के टिनशेड निर्माण से जुड़ा है. इस काम के लिए मेसर्स हरेकृष्णा कंस्ट्रक्शन को करीब 24 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. टिनशेड निर्माण में कमियां पाए जाने पर जून 2024 में ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
ग्राम प्रधान का आरोप है कि डीपीआरओ मामले से जुड़े अभिलेखों के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं. उन्होंने अपने ड्राइवर बिजेंद्र सिंह के ज़रिए रिश्वत की मांग की थी.
विजिलेंस टीम ने बुधवार को डीपीआरओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाना आगरा में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
मेरठ के सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले एक साल में एंटी करप्शन विभाग ने कई रिश्वतखोरों को पकड़ा है, जिनमें लेखपाल, एसडीएम पेशकार, दारोगा और बिजली विभाग के जेई शामिल हैं.
Pls read:Uttarpradesh: रेशम विभाग के उप निदेशक से 78 लाख की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट का मामला