
देहरादून: उत्तराखंड में 238 मिलियन डॉलर की शहरी विकास परियोजना के लिए जल्द ही ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएँगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSUDA) ने वित्त मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान (CPHEEO) के साथ इस संबंध में वर्चुअल बातचीत की।
मुख्य सचिव ने UUSUDA को ऋण समझौते की औपचारिकताएँ जल्द पूरी करने और समझौते पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए थे। यूरोपीय निवेश बैंक (EIB) ने इस परियोजना के लिए 238 मिलियन डॉलर का ऋण मंज़ूर किया है।

80:20 के अनुपात में होगा निवेश
इस परियोजना में EIB 80% (191 मिलियन डॉलर) और राज्य सरकार 20% (47 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। इस परियोजना के तहत रुद्रपुर, सिंतारगंज, पिथौरागढ़ और काशीपुर शहरों में पेयजल और सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। ऋण समझौते पर अगले महीने हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
PL read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने मानक मेले का उद्घाटन किया, ISI मार्क उत्पादों के उपयोग की दिलाई शपथ