
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत “देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ” का पोस्टर विमोचन किया और गीत को YouTube पर लॉन्च किया। उन्होंने गीत की सराहना करते हुए इसे शीतकालीन यात्रा के प्रचार और उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करने का सराहनीय प्रयास बताया।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए पूरी व्यवस्था की है। पहले चारधाम यात्रा सिर्फ़ गर्मियों में ही होती थी, लेकिन अब सर्दियों में भी चारधाम के दर्शन किए जा सकते हैं।
शीतकालीन यात्रा से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। यह गीत उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य, अध्यात्म और पवित्र स्थलों को दर्शाता है और लोगों को देवभूमि आने के लिए प्रेरित करेगा।

गीत में दर्शाए गए उत्तराखंड के प्रमुख स्थल
गीतकार और गायक भूपेंद्र बसेड़ा द्वारा रचित और संगीतकार ललित गित्यार द्वारा संगीतबद्ध इस गीत में शीतकालीन यात्रा के महत्व का उल्लेख किया गया है। इसमें श्रद्धालुओं से ज्योर्तिमठ, ऊखीमठ, मुखवा और यमुनोत्री जाकर चार धामों के दर्शन करने का अनुरोध किया गया है।
गीत में पंचकेदार, पंचबद्री, पंचप्रयाग, आदि कैलाश, ओम पर्वत, जागेश्वर, बागेश्वर, पूर्णागिरी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे तीर्थस्थलों का भी ज़िक्र है। साथ ही, कौसानी, मुक्तेश्वर, बिनसर, नैनीताल, मसूरी, चकराता और औली जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थलों का भी उल्लेख किया गया है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में 238 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए जल्द होंगे ऋण समझौते