
- National Youth Inspiration Award से सम्मानित हुए तरुण
देश की राजधानी में हुआ National Youth Inspiration Award का आयोजन किया गया,जिसमें देश के सभी राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्व को सम्मिलित किया गया ।
इसी क्रम में उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी गैरसैंण के निवासी तरुण गौड को भी उनके सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम युवाओं के प्रेरणास्रोत और आजाद हिंद फौज के सेनानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर मनाया गया।

यह कार्यक्रम देश के सभी युवाओं को समर्पित था,जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी,जूना अखाड़े के संदीपनी महाराज जी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम ज़ाजू उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम देश के रक्षा मंत्रालय,सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्रालय ,ग्रामीण विकास मंत्रालय समेत कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
Pls read:Uttarakhand: मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ