
पश्चिमी चंपारण/पटना: बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने गुरुवार सुबह पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा में चल रही इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। प्रवीण पर 20 साल की सेवा के दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
1.87 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप:
SVU के अनुसार, प्रवीण ने 2005 से अब तक लगभग 1.87 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय के वैध स्रोतों से कहीं अधिक है। वे बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं और विभिन्न जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

पत्नी चलाती हैं प्राइवेट स्कूल:
प्रवीण की पत्नी सुषुमा कुमारी, जो पहले संविदा शिक्षिका थीं, अब दरभंगा में ओपन माइंड बिरला स्कूल की निदेशक हैं। SVU का आरोप है कि यह स्कूल प्रवीण के अवैध धन से चल रहा है।
कई शहरों में फ्लैट और जमीन:
प्रवीण और उनके परिवार के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई फ्लैट और जमीन हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.92 करोड़ रुपये आंकी गई है। SVU का दावा है कि प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा के दौरान लगभग 2.52 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 1.46 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस हिसाब से उनकी बचत लगभग 1.05 करोड़ रुपये होनी चाहिए, लेकिन उनके पास इससे कहीं अधिक संपत्ति है।
Pls read:Maharashtra: जलगांव ट्रेन हादसा में चायवाले की अफवाह से 13 की मौत, 10 घायल