
नई दिल्ली: फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज़ के बाद चर्चा में बनीं कंगना रनौत ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में स्वरा भास्कर के साथ फिर से काम करने की संभावना पर बात की। दोनों अभिनेत्रियों के बीच पहले भी मतभेद रहे हैं।
“स्वरा के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं”: कंगना
कंगना ने कहा कि स्वरा के साथ दोबारा काम करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि स्वरा की विचारधारा समाजवाद और साम्यवाद की ओर झुकी हुई है, जिस पर वह सेट पर भी बात करती थीं। हालांकि, कंगना ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी सेलेब्रिटी के इंटरव्यू के आधार पर अपनी राय नहीं बनातीं और स्वरा के विचारों से उनके मतभेद हो सकते हैं।

‘तनु वेड्स मनु’ में साथ आई थीं नज़र:
कंगना और स्वरा इससे पहले फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में साथ काम कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर हुई थी तीखी नोकझोंक:
साल 2020 में सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेत्रियों के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिली थी। कंगना ने स्वरा को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ तक कह दिया था, जिससे उनके रिश्तों में खटास आ गई थी।
अब देखना होगा कि कंगना के इस बयान पर स्वरा क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या भविष्य में दोनों फिर साथ काम करेंगी।
Pls read:Bollywood: सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, UPI ट्रांजेक्शन से खुला राज