टेलर फ्रिट्ज ने तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर बीएनपी पारिबास ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाली है । आपको बता दे, कि यह फ्रिट्ज के छोटे से कॅरिअर की सबसे बड़ी जीत थी।संन्यास ले चुकी टेनिस खिलाड़ी कैथी मे के 23 साल के बेटे फ्रिट्ज तीसरे सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन वह इसे टाईब्रेकर तक ले गए और जीत गए।फ्रिट्ज ने इससे पहले 2019 में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल पांच खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की थी जिसमें डोमिनिक थिएम भी शामिल थे।