उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । आपको बता दें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो अलग-अलग दुष्कर्म की वारदात हुई है । जिसके चलते यूपी पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। देवबंद के खानकाह चौकी क्षेत्र में महिला और युवती के साथ दुष्कर्म करने के दो अलग-अलग मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने एक मामले में तहरीर के आधार पर महिला का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात में मोहल्ला शाह बुखारी निवासी असीम मौका पाकर घर में घुस गया और बुरी नीयत से उसे दबोच लिया। आरोप है कि असीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया।