Uttarakhand: निवेश का झांसा देकर ठगे 30 लाख, साइबर ठगी का शिकार हुआ लक्सर निवासी – The Hill News

Uttarakhand: निवेश का झांसा देकर ठगे 30 लाख, साइबर ठगी का शिकार हुआ लक्सर निवासी

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताज़ा मामला लक्सर, हरिद्वार का है, जहाँ एक व्यक्ति से कंपनी में निवेश का झांसा देकर 30 लाख रुपये ठग लिए गए. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लक्सर के शिवपुरी मोहल्ला निवासी नितिन कुमार ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 3 अक्टूबर 2024 को उन्हें मीरा दत्त नाम की एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट इंडिया (FTAM) में असिस्टेंट बताया और उन्हें एक ट्रेडिंग WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिया.

इसके बाद मीरा ने नितिन को FTAM नाम का एक ऐप डाउनलोड कराया. ऐप पर शक होने पर नितिन ने मीरा से पूछताछ की तो उसने बताया कि FTAM एक SEBI रजिस्टर्ड प्राइवेट कंपनी है और उसे SEBI का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिखाया.

नितिन ने 10 अक्टूबर 2024 को 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया. निवेश के लिए उन्हें एक बंधन बैंक अकाउंट नंबर दिया गया. 5,000 के निवेश पर 500 रुपये का मुनाफा होने पर उन्हें यकीन हो गया. कुछ समय बाद मीरा ने उन्हें IPO में निवेश करने की सलाह दी. मुनाफे के लालच में नितिन ने उधार और लोन लेकर 29 नवंबर तक कुल 30 लाख रुपये निवेश कर दिए. लेकिन जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की तो वे ऐसा नहीं कर पाए. ठग उन्हें और पैसे लगाने के लिए कहते रहे. जब नितिन ने अपने दोस्त को इस बारे में बताया तो उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

साइबर थाना प्रभारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

रिचार्ज के पैसे वापस करने के नाम पर 90 हज़ार की ठगी

हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से रिचार्ज के पैसे वापस करने के बहाने 90,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता के अनुसार, पीड़ित को 11 जनवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को रिचार्ज कंपनी का कर्मचारी बताते हुए 596 रुपये रिफंड करने की बात कही और उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित का फोन हैक हो गया और उसके अकाउंट से 90,000 रुपये निकाल लिए गए.

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में भू-तापीय के लिए आइसलैंड की कंपनी से हुआ समझौता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *