Punjab: पंजाब में आतंकी निशाने पर अब नेताओं के करीबी व्यापारी, बढ़ा स्लीपर सेल का खतरा – The Hill News

Punjab: पंजाब में आतंकी निशाने पर अब नेताओं के करीबी व्यापारी, बढ़ा स्लीपर सेल का खतरा

खबरें सुने

चंडीगढ़: पंजाब में आतंकवाद का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है। पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाने के बाद अब विदेशों में बैठे आतंकी स्लीपर सेल के जरिए नेताओं के करीबी व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले 50 दिनों में राज्य में एक दर्जन से ज्यादा धमाके हो चुके हैं। ताजा मामला मजीठा विधानसभा क्षेत्र के जैंतीपुर का है, जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के करीबी शराब कारोबारी के घर पर धमाका हुआ। बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

केंद्रीय एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट:

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस के साथ इनपुट शेयर किया है कि आतंकी राज्य में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि पिछले हमलों के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हमले लगातार जारी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई:

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद पुलिस ने थानों और चौकियों की सुरक्षा बढ़ा दी है, खासकर अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में।

स्लीपर सेल के जरिए हो रहे हमले:

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विदेशों में बैठे आतंकी पंजाब में सक्रिय स्लीपर सेल के जरिए इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और विदेशों से ही हमलों की जिम्मेदारी ली जा रही है।

483 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक:

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों को उत्साहित करने और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 483 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए हैं। इनमें से कुछ विदेशों से संचालित हो रहे थे। पंजाब में धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले हैप्पी पशिया पर NIA ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

पिछले 50 दिनों में हुए हमले:

  • 24 नवंबर: अजनाला थाने पर IED ब्लास्ट की कोशिश।

  • 26 नवंबर: अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट।

  • 27 नवंबर: गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड ब्लास्ट।

  • 2 दिसंबर: नवांशहर में काठगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला (ग्रेनेड फटा नहीं)।

  • 4 दिसंबर: मजीठा थाने में ब्लास्ट, दो पुलिसकर्मी घायल।

  • 12 दिसंबर: बटाला के थाना घनिए के बांगर के बाहर ग्रेनेड हमला (ग्रेनेड फटा नहीं)।

  • 13 दिसंबर: अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट।

  • 17 दिसंबर: अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में पुलिस थाने में धमाका।

  • 19 दिसंबर: गुरदासपुर के गांव बख्शीवाल में बंद पुलिस चौकी में धमाका।

  • 20 दिसंबर: गुरदासपुर के गांव वडाला के बांगर में बंद पुलिस चौकी में धमाका।

  • 21 दिसंबर: गुरदासपुर के कलानौर में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी में धमाका।

  • 9 जनवरी: अमृतसर की गुमटाला चौकी पर हमले की अफवाह।

  • 15 जनवरी: जैंतीपुर में शराब कारोबारी के घर पर हमला।

इन लगातार हो रहे हमलों से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

 

Pls read:Punjab: सी-पाइट कैंपों के माध्यम से 265 लड़कियों को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *