फरीदकोट। फरीदकोट पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद बंबीहा गैंग के ए श्रेणी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा बहबल के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या, नशा तस्करी, चोरी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 26 मामलों में शामिल गैंगस्टर सिम्मा बहबल के दो गुर्गे इलाके में घूम रहे हैं.
इस सूचना पर CIA जैतो और थाना जैतो की टीमों ने बीड़ सिक्खा वाला के पास नाका लगाया. तभी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दोनों गुर्गे आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस के वाहन पर तीन गोलियां लगीं. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों गुर्गे घायल हो गए.
घायल गुर्गों की पहचान:
गिरफ्तार किए गए गुर्गों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाना उर्फ काला और हरमनदीप सिंह उर्फ रूशा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से .315 बोर और .32 बोर की दो पिस्तौलें और 6 कारतूस बरामद किए हैं. इनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
पहले से दर्ज हैं कई मामले:
ये दोनों आरोपी थाना बाजाखाना में पिछले साल 28 सितंबर को दर्ज एक मामले में वांछित थे. सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के थाना बंटर में NDPS एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है.
Pls read:Punjab: चंडीगढ़ प्रशासन में बड़ा बदलाव, एडवाइजर की जगह अब चीफ सेक्रेटरी