तरनतारन: पंजाब की केंद्रीय जेल, गोइंदवाल साहिब के तीन वार्डनों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिविल अस्पताल में भर्ती एक गैंगस्टर की सुरक्षा में तैनात ये वार्डन अपनी लोडेड राइफल गैंगस्टर के पास ही छोड़कर चले गए। इस दौरान गैंगस्टर के तीन साथी वहां पहुंचे और राइफल के साथ वीडियो बनाने लगे। अचानक हुई पुलिस चेकिंग में गैंगस्टर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर राइफल ज़ब्त कर ली गई। एक वार्डन को भी पकड़ा गया है, जबकि दो फरार हैं।
गुरदासपुर जिले के गैंगस्टर करनदीप सिंह उर्फ करन को पेट में दर्द की शिकायत के बाद 28 दिसंबर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी सुरक्षा में तीन जेल वार्डन – अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह और अमित शर्मा – तैनात थे। बुधवार रात तीनों वार्डन करनदीप को कमरे में अकेला छोड़कर घूमने चले गए। लापरवाही की हद तो यह थी कि उन्होंने अपनी लोडेड इंसास राइफल भी करनदीप के पास ही छोड़ दी।
इस दौरान करनदीप के तीन साथी – जशनप्रीत सिंह, तरनप्रीत सिंह और गुरजतिंदर सिंह – उससे मिलने पहुंचे। चारों ने राइफल के साथ मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी थाना सिटी के एएसआई गुरप्रीत सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल में चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने करनदीप और उसके साथियों को राइफल के साथ वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसपी (I) अजयराज सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले तीनों वार्डनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गैंगस्टर और उसके तीनों साथियों पर भी केस दर्ज किया गया है। बलविंदर सिंह और अमित शर्मा फरार हैं, जबकि अर्शदीप सिंह और गैंगस्टर के तीनों साथियों से पूछताछ की जा रही है. करनदीप को वापस जेल भेज दिया गया है।
Pls read:Punjab: पंजाब में शीतलहर का प्रकोप, फरीदकोट-अमृतसर शिमला से भी ठंडे