बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला हाईवे पर भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर राजनकांत ने मंगरोट में हाईवे पर पत्थर लगाकर रास्ता रोक दिया है। राजनकांत का दावा है कि 2023 में हुई निशानदेही में हाईवे की आठ बिस्वा जमीन उसकी माता के नाम निकली है।
राजनकांत का कहना है कि उसने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और प्रशासन से दुकान लगाने के लिए जमीन देने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मांग पूरी नहीं की। इसलिए उसे बार-बार हाईवे जाम करना पड़ रहा है। उसका यह भी दावा है कि उसे इस जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है।
यह भूमि विवाद एक साल से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
Pls read:Himachal: हिमाचल में ढाई लाख पर्यटकों ने मनाया नववर्ष का जश्न, शिमला में उमड़ी भीड़