Uttarakhand: शीतकालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह, 15 हजार से अधिक ने किए दर्शन – The Hill News

Uttarakhand: शीतकालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह, 15 हजार से अधिक ने किए दर्शन

खबरें सुने

देहरादून: शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 30 दिसंबर तक 15,314 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 6,482 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचे हैं। पांडुकेश्वर में 5,104 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में 3,114 और यमुनोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में 614 श्रद्धालुओं ने क्रमशः माँ गंगा और माँ यमुना के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर को ओंकारेश्वर मंदिर में पंचकेदार शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया था। कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। बाबा केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर की डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होती है, जहाँ छह माह तक इनके दर्शन होते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। सोमवार को 518 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। पांडुकेश्वर में 364 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए, जबकि मुखबा में 18 और खरसाली में 8 श्रद्धालु पहुंचे।

शासन-प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: खनन राजस्व में हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *