Cricket: केन विलियमसन का अनोखा आउट, खुद के पैर से गिराई अपनी गिल्ली! – The Hill News

Cricket: केन विलियमसन का अनोखा आउट, खुद के पैर से गिराई अपनी गिल्ली!

खबरें सुने

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक विचित्र तरीके से आउट हो गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, विलियमसन ने खुद अपने पैर से गेंद को स्टंप पर मारकर अपना विकेट गिरा दिया।

विलियमसन 44 रन बनाकर खेल रहे थे और अच्छी लय में दिख रहे थे। मैथ्यू पॉट्स के 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने डिफेंसिव शॉट खेला। गेंद बल्ले से लगकर स्टंप की तरफ जा रही थी। इस दौरान विलियमसन ने अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैर से लगकर सीधे स्टंप पर जा लगी और बेल्स गिर गईं।

विलियमसन का यह आउट होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर वह अपना पैर नहीं हिलाते तो शायद गेंद स्टंप पर नहीं लगती। इस तरह विलियमसन ने अनजाने में ही खुद अपना विकेट गिरा दिया। यह विकेट इंग्लैंड के लिए बेहद अहम था क्योंकि विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।

न्यूजीलैंड का पहला दिन

न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन का खेल मिलाजुला रहा। टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। टॉम लैथम ने 63 रन और विल यंग ने 42 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अंत में मिचेल सैंटनर ने नाबाद 50 रन बनाकर टीम को 315 रनों तक पहुँचाया।

इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन ने तीन-तीन विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट हासिल किया।

केन विलियमसन के इस अजीबोगरीब आउट होने से सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई। क्रिकेट फैंस ने इस घटना पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने इसे ‘बैड लक’ बताया तो कुछ ने इसे ‘फनी मोमेंट’ करार दिया।

 

PLs read:Cricket: गाबा का अंतिम टेस्ट: ब्रिस्बेन में क्रिकेट के एक युग का अंत, ओलंपिक स्वागत की तैयारी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *