देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बॉल कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से बातचीत की और उन्हें आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री धामी खुद भी मैदान में उतरे और लॉन बॉल खेली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं और सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी।
इस मौके पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, धीरेंद्र पंवार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति – मुख्यमंत्री