देहरादून, 11 दिसंबर, 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों ने मुलाक़ात की। ये छात्र दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर देहरादून आए थे। मुख्यमंत्री ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे जीवन में जो भी कार्य करें, उसे पूरे मनोयोग से करें और समय का सदुपयोग करें क्योंकि समय सबसे महत्वपूर्ण है।
छात्रों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम दो दिन का है और मुख्यमंत्री आवास के बाद वे इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) का भी दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शैक्षिक यात्राएँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं और उन्हें नए अनुभव प्राप्त होते हैं।
Pls read:Uttarakhand: वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेसः नया रिकार्ड बना सकता है उत्तराखंड