MP: मंदिर भूमि अतिक्रमण विवाद में आगजनी और पथराव, विधायक हिरासत में – The Hill News

MP: मंदिर भूमि अतिक्रमण विवाद में आगजनी और पथराव, विधायक हिरासत में

खबरें सुने

रीवा: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र में महादेवन मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान आगजनी और पथराव की घटनाएँ हुईं, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी है।

घटना में जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुँचे मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लेकर रीवा भेज दिया गया है। कलेक्टर और एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे और वज्र वाहन और बल तैनात किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना और अनशन पर थे। मंगलवार शाम विधायक पटेल भी धरने में शामिल हुए और अपने समर्थकों के साथ जेसीबी से मंदिर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया। इससे भीड़ उग्र हो गई और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ।

विधायक और उनके समर्थक पहले से ही जिला प्रशासन पर मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए दबाव बना रहे थे। जुलाई में अदालत ने इस मामले में स्टे ऑर्डर दिया था। एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। विधायक का कहना है कि तीन महीने बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा है।

 

Pls read:Delhi: चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस से आचार संहिता उल्लंघन पर जवाब मांगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *