Israel: इजरायल का लेबनान पर भीषण हमला: 50 हिजबुल्लाह आतंकवादी ढेर, 6 शीर्ष कमांडर मारे गए

इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमलों के जवाब में लेबनान पर भीषण हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना (IDF) ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइल दागी हैं, जिसमें 50 हिजबुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • 6 शीर्ष कमांडर मारे गए: IDF ने बताया कि इन हमलों में हिजबुल्लाह के 6 शीर्ष कमांडर भी ढेर हो गए हैं। इनमें बिंट जेबिल क्षेत्र के प्रभारी अहमद हसन नाजल, गजर सेक्टर के प्रभारी हसिन तलाल कमल, मूसा दीव बाराकत, महमूद मुसा कार्निव, और बिंट जेबिल सेक्टर के तोपखाने के प्रभारी अहमद इस्माइल और अब्दुल्ला अली डिकिक शामिल हैं।

  • बुनियादी ढाँचे को नष्ट किया: IDF ने हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के बुनियादी ढांचे और भूमिगत मुख्यालयों को निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह की अजीज यूनिट के 50 ठिकाने और नासिर यूनिट के 30 ठिकानों को भी नष्ट किया गया है।

यह हमला हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर किए गए हालिया हमलों का जवाब है।

यह घटना विकसित हो रही है और आगे की जानकारी आने पर अपडेट किया जाएगा।

 

Pls read:Israel: इजरायल की सेना ने लेबनान सीमा में किया प्रवेश, अब जमीनी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *