
औली: बुधवार देर शाम औली में बीच सड़क से अचानक पानी निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत फैल गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
पता चला कि औली से आने वाले नाले के चोक होने की वजह से पानी सड़क पर रिस रहा था। नाले की सफाई करने के बाद पानी रिसना बंद हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
यह घटना ज्योतिर्मठ के प्रवेश द्वार पर औली रोड पर हुई थी। लोगों ने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। तहसील टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पानी औली से आ रहा था।

करीब एक घंटे तक पानी रिसता रहा। लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे तक नाले की सफाई हो जाने के बाद पानी का रिसाव बंद हो गया। जोशीमठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि अब परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
यह घटना औली में हाल के समय में हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद लोगों में डर पैदा कर रही थी।
Pls read::::::::::Uttarakhand: हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार