Uttarakhand: पुलिस अफसर के बेटे के साथ हास्टल में हुई हैवानियत, जांच में जुटी पुलिस – The Hill News

Uttarakhand: पुलिस अफसर के बेटे के साथ हास्टल में हुई हैवानियत, जांच में जुटी पुलिस

खबरें सुने

देहरादून: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर सात छात्रों को चिह्नित किया है। ये छात्र आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, छात्र ने बताया है कि अप्रैल और मई के बीच में वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही इन छात्रों के बयान दर्ज कर सकती है। बताया जा रहा है कि इनमें एक छात्र नेपाल का रहने वाला है जोकि बोर्डिंग में रहता है।

जिन छात्रों के नाम सामने आए हैं, पुलिस ने उनके स्वजनों को बच्चों सहित बुलाया है। अब पुलिस इन छात्रों के बयान दर्ज करेगी। बता दें कि जिस छात्र ने अन्य छात्रों पर आरोप लगाया है, पुलिस उसके बयान दर्ज कर चुकी है और मजिस्ट्रेट के समक्ष भी उसके बयान कलमबद्ध हो चुके हैं।

इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र, उसके पिता और स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात की थी।

मामला:

बता दें कि बोर्डिंग स्कूल में पूर्वोत्तर भारत के रहने वाले आठवीं कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग और यौन-उत्पीड़न का मामला सामने आया था। छात्र के पुलिस अधिकारी पिता ने असम में जीरो एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसे जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर किया गया। पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिए बयान में वरिष्ठ चार-पांच छात्रों पर आरोप लगाया है। घटना मार्च की बताई जा रही है। आरोप है कि जब छात्र के पिता की ओर से इस संबंध में स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पिता छात्र को अपने साथ वापस ले गए।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर, चार दिन में 307 सड़कें खुलीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *