Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं – The Hill News

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं

खबरें सुने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में ध्वजारोहण किया और राज्य के मुख्य समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” से अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीआरएफ विजेन्द्र दत्त डोभाल और दलनायक आईआरबी द्वितीय प्रताप सिंह तोमर को सम्मानित किया। सेनानायक, एसडीआरएफ उत्तराखंड मणिकान्त मिश्रा और पुलिस अधीक्षक, जनपद उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स, ताशकंद, उजबेकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले प्रियांशु, रजत पदक प्राप्त करने वाले राहुल सरनालिया और एथलेटिक्स प्रशिक्षक लोकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्य के विकास के लिए 8 महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं:

  1. प्रत्येक जनपद में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित किया जाएगा।

  2. उद्योग, बागवानी और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले काश्तकारों और उद्यमियों को एक लाख, 75 हजार और 50 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

  3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित कर्मचारियों के लिए “कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना” लागू की जाएगी।

  4. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जन्म से दिव्यांग बच्चों को अनुदान योजना और परित्यक्ता पेंशन योजना में वर्तमान मासिक आय 4000 से बढ़ाकर 6000 प्रतिमाह की जाएगी।

  5. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की विषय-वस्तु का निर्धारण जिला कौशल विकास समिति द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप किया जाएगा।

  6. वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण के लिए नीति बनाई जाएगी।

  7. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने और ट्राउट मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना” के अंतर्गत मत्स्य विभाग में ₹200 करोड़ की योजना शुरू की जाएगी।

  8. राज्य के पशुपालकों को आधुनिक पशुचिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए ₹75 करोड़ की लागत से सभी जनपदों में एक-एक मॉडल पशु चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है और हमें इन वीरों के बलिदान और शौर्य के सम्मान के लिए विकसित उत्तराखंड और विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडेक्स रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। ईज़ ऑफ डूंइंग बिजनेस की श्रेणी में राज्य अचीवर्स और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर की श्रेणी में शामिल है। उत्तराखण्ड ग्रोस एन्वायरमेंट प्रोडक्ट (जी.ई.पी) का इंडेक्स तैयार कर ईकोसिस्टम ग्रोथ का आंकलन करने वाला भारत का प्रथम राज्य बन चुका है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य होगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए गए अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास की गति तेज है।

 

Pls read:Uttarakhand: सचिवालय में ध्वजारोहण, उत्तराखंड को नंबर एक बनाने का लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *