Uttarakhand: टनकपुर में किरोड़ा नाले में बह गई टैक्सी, एक महिला की मौत, चार घायल

टनकपुर। टैक्सी चालक की मनमानी ने कई जिंदगियों पर भारी पड़ी और मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर आए बरसाती नाले के तेज बहाव में वाहन बह गया।

हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं। चार यात्री अभी भी लापता हैं। घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ बचाओ अभियान चलाए हुए हैं।

नाव में नौ यात्री थे सवार

शुरुआती जानकारी के अनुसार नाले में बहे वाहन में नौ यात्री सवार थे। पांच यात्रियों को बाहर निकल गया है जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि तीन महिला और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं। लापता चार यात्रियों की तलाश जारी है।

तेज बहाव में बह गई टैक्सी

टनकपुर से पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर किरोड़ा नाला बहता है। आमतौर पर सूखी रहने वाली सड़क पर बरसात में अक्सर नाला बहने लगता है। शुक्रवार सुबह तेज वर्षा में नाला उफान पर आ गया।

इस दौरान टैक्सी वाहन नाले के तेज बहाव में बह गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने पानी के तेज बहाव के बीच वाहन आगे बढ़ा दिया। देखते-देखते वाहन सड़क से नीचे उतर गया और नाले के तेज बहाव में बहने लगा। कार के बहते ही चीख पुकार मच गई। यात्री ऊधम सिंह नगर जिले के बताए जा रहे हैं। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है।

 

Pls read:Uttarakhand: मिलेट्स की खेती से राज्य के किसानों को मिलेंगे कार्बन क्रेडिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *