Uttarakhand: बांसवाड़ा में हाथी ने सात साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला – The Hill News

Uttarakhand: बांसवाड़ा में हाथी ने सात साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला

खबरें सुने

बांसवाड़ा, 7 अक्टूबर 2023: बालावाला क्षेत्र में बांसवाड़ा के जंगल में एक दर्दनाक घटना में सात साल की एक बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बच्ची अपने साथियों के साथ खेलते हुए जंगल में चली गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भगवानदास चौक बालावाला के रहने वाले विवेक अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि बांसवाड़ा के जंगल में सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला है। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पहले से ही वन विभाग की टीम मौजूद थी।

बच्ची की पहचान सोनम पुत्री लोचन ऋषि देव निवासी सहरसा, बिहार के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि यह बच्ची पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ बस्ती में खेल रही थी। सी बीच बच्चे खेल-खेल में जंगल के भीतर चले गए। वहां सोनम को हाथी ने पकड़ लिया और अपनी सूंड में उठा लिया। यह देखकर बाकी बच्चे वहां से भाग निकले और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी।

लोगों ने वहां शोर मचाकर हाथी को भगाया और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। वन विभाग ने हाथी को दूर तक खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया।

सीमा पर सोलर फेंसिंग, लेकिन खतरा बरकरार

रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के पास जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग की गई है, लेकिन स्थानीय निवासी फेंसिंग के नीचे से जंगल की ओर चले जाते हैं। जंगल में हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की गतिविधि भी अत्यधिक रहती है और मानव संघर्ष का खतरा बना रहता है। इसलिए क्षेत्रवासियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जाती है। क्षेत्र में रात्रि गश्त कर वन्यजीवों की गतिविधि पर नजर रखी जाती है। वर्षाकाल में जंगल में घनी झाड़ियां होने के कारण वन्यजीवों के साथ मानव संघर्ष की आशंका बढ़ जाती है।

वहीं, डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग की ओर से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगल की तरफ जाने वाले लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए।

 

Pls read:Uttarakhand: गढ़वाल राइफल के जेसीओ सते सिंह बिष्ट का जम्मू कश्मीर में बलिदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *