टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला 800 हार्ड एनएक्सएस भाले की आज शाम 5 बजे यानी 7 अक्टूबर को निलामी होगी । आपको बता दें, कि नीरज चोपड़ा का ये भाला 1 करोड़ या उससे अधिक पर बेचा जा सकता है । अगर ऐसा हुआ तो ये भाला इतिहास में सबसे महंगा भाला बन सकता है। गौरतलब है कि इस भाले ने नीरज चोपड़ा के हाथों से 87.58 मीटर की उड़ान भरी और फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया। खास बात ये है कि इस भाले पर नीरज चोपड़ा का ऑटोग्राफ भी है। उनकी जीत के बाद उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें उपहार में यह भाला दिया।