Uttarpradesh: सीएम कार्यालय से तीन डीएम और एसपी को फोन कि समाजवादी न डाल पाएं वोट- अखिलेश – The Hill News

Uttarpradesh: सीएम कार्यालय से तीन डीएम और एसपी को फोन कि समाजवादी न डाल पाएं वोट- अखिलेश

खबरें सुने

कन्नौज। कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान से पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन डीएम और एसपी को फोन कर समाजवादियों को वोट न डालने के निर्देश दिया गया है। अगर ऐसा होता है, तो समाजवादी धरना देंगे।

रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन डीएम और तीन एसपी को कहा कि गया है कि समाजवादी बूथ तक पहुंचे। वह चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि वह नजर रखें और सभी का मतदान कराएं।

समाजवादियों को अगर वोट डालने से रोका जाए, तो वहीं धरने पर बैठ जाए और वोट डालने के लिए कोई भी रास्ता अपनाएं। समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष ढंग से कराई जा रही है। कन्नौज में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।

सपा प्रत्याशी और सपा मुखिया अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार का पास बनाकर भेजा गया है।

 

यह पढ़ेंःUttarpradesh: उत्तरप्रदेश में जो गोकशी की बात सोचेगा उसके लिए जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे- सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *