Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटर में पीयूष और कंचन ने किया टाप

खबरें सुने

 रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत जेबीएसजीआइसी, गंगोलीहाट, पिथोरगढ़ जिले से हैं। इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं। रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

 यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स

 नाम – अंक – प्रतिशत

1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%

यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स

 नाम – अंक – प्रतिशत

1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99%

एसएमएस के माध्यम से कैसे करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

1. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।

2. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें

 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए, इन वेबसाइटों पर जाएं-

1. ubse.uk.gov.in
2. uaresults.nic.in

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: देहरादून के गोविंदगढ़ में 15 झोपड़ियों में आग लगने का मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *