देहरादून: राजधानी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में रविवार को एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। यहां सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा–तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, बस्ती में एक के बाद एक 8 से 10 छोटे सिलेंडर फट गए, जिससे आग तेजी से फैल गई। घटना के वक्त मकान के अंदर करीब 60 से 70 लोग मौजूद थे, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कुछ बच्चों के झुलसने की भी खबर है, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। साथ ही, प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।
Pls read_Uttarakhand: मसूरी के पास दर्दनाक कार हादसा, तीन लोगों की मौत