टिकट न मिलने से नाराज जसवीर सिंह जस्सी ने ‘आप‘ से दिया इस्तीफा
लुधियाना: आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में उस समय झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह जस्सी खंगुड़ा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खंगुड़ा लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने विधायक अशोक पाराशर पप्पी को टिकट दिया है।
मुख्य बिंदु:
-
खंगुड़ा ने टिकट के लिए पार्टी हाईकमान से दोबारा विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
-
खंगुड़ा 2007 से 2012 तक किला रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
-
वह 2022 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे।
खंगुड़ा के इस्तीफे से आप को पंजाब में झटका लगा है। इससे पार्टी की अंदरूनी कलह भी सामने आई है। देखना होगा कि खंगुड़ा अब किस पार्टी का दामन थामते हैं।
PLs read:Punjab: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम मान का उपवास, बोले- लोकतंत्र खतरे में