मंडी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को नसीहत दी है कि कांग्रेस नेता टिप्पणी करने में विश्वास नहीं रखते। लोकसभा चुनावों में हमारा मुद्दा साफ है। हम जनता के मुद्दों पर ही ध्यान देंगे। फालतू के मुद्दों से दूर रहेंगे। वहीं सुक्खू ने कंगना को भी नसीहत देते हुए कहा कि कंगना को भी इन सब बिना मतलब के मुद्दों से बचना चाहिए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी लोकसभा सीट के बारे में भी बातें की। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में मंडी ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। इसलिए हमारी प्राथमिकता हमेशा से मंडी के लोग ही रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस सीट पर कांग्रेस ने युवा नेता विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है। वह निश्चित तौर पर लोगों के प्रति अपनी बातें रख पाएंगे। वहीं कंगना को भी विक्रमादित्य सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने से बचना चाहिए।