RJD Manifesto: एक करोड़ रोजगार, किसानों को एमएसपी और बहनों को एक लाख रु का वादा – The Hill News

RJD Manifesto: एक करोड़ रोजगार, किसानों को एमएसपी और बहनों को एक लाख रु का वादा

खबरें सुने

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने घोषणा पत्र एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है। यही नहीं उन्होंने बहनों को एक लाख रुपए देने और 10 फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का भी भरोसा दिलाया है। तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में नीतीश के सात निश्चय की तरह 24 वचन दिए हैं। तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा, ‘लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के बारे में बोल रहा हूं, लेकिन प्रधानमंत्री जन मुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है।’ उन्होंने आगे कहा कि ’10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।’ बता दें कि राजद का लोक सभा में फिलहाल एक भी सांसद नहीं है। पिछले चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

यह हैं तेजस्वी यादव के 24 वचन

राजद के अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने 24 वचन दिए हैं। पढ़िए तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं।

  • देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी
  • रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये
  • पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर
  • देशभर में पुरानी पेशन योजना लागू करेंगे
  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
  • बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज
  • बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
  • अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा
  • ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा
  • मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
  • केंद्र सरकार में आते ही देशभर में 75% आरक्षण लागू करेंगे

यह पढ़ेंःUttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *