नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अव्वल नंबर पर छाया रहता है. शो की कहानी लोगों के दिलों में घर कर जाती है. लेकिन शो में सीधे-सादे दिखने वाले कैरेक्टर्स असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और उनमें अनुपमा की बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) का नंबर सबसे पहले आता है.