निया शर्मा और राहुल वैद्य अपने आगामी नवरात्रि गीत ‘गरबे की रात’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों इन दिनों सॉन्ग के प्रमोशन में बिजी हैं. बीती रात दोनों ने ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comedy Show) में शिरकत की. इस शो में निया का लुक इतना जबर्दस्त था कि उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. देखिए निया का ये बैकलेस डांडिया अवतार…