उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन कर लिया है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शक्ति प्रदर्शन के लिए पौड़ी पहुंचेगे।
मंगलवार को पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन कर लिया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्याशी अनिल बलूनी को समर्थन देने के लिए पौड़ी पहुंचेंगे। बता दें केंद्रीय स्मृति ईरानी मंगलवार को सुबह ही अनिल बलूनी के समर्थन में पौड़ी पहुंच गई हैं। कुछ ही देर में प्रत्याशी के समर्थन के लिए शक्ति समर्थन किया जाएगा।
यह पढ़ेंःUttarakhand: माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन पर भाजपा में दिखाया दमखम