China: पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे से तिलमिलाया चीन – The Hill News

China: पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे से तिलमिलाया चीन

खबरें सुने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से चीन तमतमा उठा है। चीन की ओर से पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़ी टिप्पणी पर अब भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी पक्ष की टिप्पणियों को खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया था, जिसका भारत ने कटाक्ष किया है। चीन ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है और भारत के इस कदम से सीमा विवाद के केवल (और) जटिल होने की बात कही। साथ ही चीन ने इस क्षेत्र पर फिर से अपना दावा जताया।

उन्होंने कहा कि चीन की आपत्ति इस वास्तविकता को नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी पक्ष को कई मौकों पर इस निरंतर स्थिति से अवगत कराया गया है।

 

यह पढ़ेंःSrinagar: अनुच्छेद 370 हटने से सबसे बड़ा फायदा नौजवानों को- पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *