फुमिओ किशिदा ने हाल ही में जापान के नए पीएम के रुप में पदभार संभाला है । पदभार संभालने के बाद पीएम ने फुमिओ किशिदा ने पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की। जानकारी के मूताबिक दोनों नेता खुले व स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने कहा कि वे जापान और अमेरिका के बीच गठबंधन को मजबूत करेंगे और चीन तथा उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग करेंगे।