अपनी हरकतों से बाज ना आने वाले चीन ने एक बार फिर से सारी हदें पार कर दी है । आपको बता दें कि चीन ने अपने राष्ट्र दिवस के मौके पर ताइवान के साथ आक्रामकता दिखाते हुए ताइवान को धमकाया है । चीन ने ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में अब तक 149 लड़ाकू विमान भेजकर धमकाया है कि उसे चीन का प्रभुत्व स्वीकार करना होगा। वहीं ताइवान ने कहा है अंतिम सांस तक लड़ेंगे । चीनी वायुसेना की इस आक्रामक कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने भी दबाव बनाया है कि चीन ऐसे बर्ताव पर काबू करे क्योंकि इससे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा खत्म होगी।