Himachal: बागियों समेत 15 विधायक सदन से निलंबित, सदन के बाहर हंगामा – The Hill News

Himachal: बागियों समेत 15 विधायक सदन से निलंबित, सदन के बाहर हंगामा

खबरें सुने

शिमला। (Himachal Political crisis) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। हालत यहां तक पहुंचे कि सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा कागज व पुस्तकें तक न केवल लहराई गई बल्कि फेंकी भी गई। विपक्षी सदस्य सतपाल सिंह सत्ती व विपिन परमार अध्यक्ष व सचिव के आसन पर पहुंचे व वहां पर रखे दस्तावेजों, नियमों की पुस्तकों को सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर फेंका। 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पास बहुमत होने के बावजूद राज्यसभा की सीट भाजपा की झोली में जाने से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया हैं। भाजपा के 15 विधायक सदन ने निलंबित कर दिए गए हैं।  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, विनोद कुमार, हंसराज, जनकराम, बलवीर वर्मा, त्रिलोक जमवाल, सुरेंद्र शौरी, दीप राज, पूर्ण चंद, इंद्र सिंह गांधी, दलीप सिंह और रणधीर शर्मा समेत 15 भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित किए गए हैं। लेकिन निलंबित किए जाने के बावजूद भी विधायक सदन में ही बैठे रहे। बाहर नहीं गए। उन्हें बाद में बलपूर्वक निकाला गया।

 

Pls read:Himachal: सुक्खू मंत्रिमंडल से मंत्री विक्रमादित्य ने दिया इस्तीफा, सरकार पर संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *