दुबई। ईरान के पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के जबाव में पाकिस्तान ने भी ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने ईरान में बने बलूचीस्तान आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। वहीं ईरान ने पाकिस्तान के हमलों की पुष्टि की है।
ईरान ने पाकिस्तान के मिसाइल स्ट्राइक की जानकारी देते हुए बताया कि इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गई। यह मिसाइल हमला ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर हुआ। पाकिस्तान का दावा है कि ईरान में मौजूद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLA) जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी लगातार पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि ईरान इन संगठनों को आश्रय देता है। हालांकि,ईरान ने पाकिस्तान के दावों का खंडन किया है।