देहरादन। राजधानी में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। दो बच्चों पर हमला करने वाला गुलदार रिहायशी इलाके में घूमता नजर आया। गुलदार की आवाजाही सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज कैनाल रोड के पास वृंदावन एन्क्लेव के पास का बताया जा रहा है। गुलदार की इस तरह खुले में आवाजाही से ग्रामीणों में डर का माहौल है। गुलदार के हमलों में अभी तक एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं, वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ पाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव वन आर. के सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करें।
सीएम धामी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं और रात में भी गश्त की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो रही है उन क्षेत्रों में वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।
यह पढ़ेंःUttarakhand: खेलकर लौट रहे बच्चे पर गुलदार का हमला, दोस्तों ने बचाया