देहरादून। दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलकर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे पर रविवार शाम को गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने हमलाकर उसका सिर दबोच लिया, लेकिन उसके साथ खलने गए दोस्तों ने जान जोखिम में डालकर उसे छुड़ा लिया। बुरी तरह घायल बच्चे का दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली की है, जहां 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रिस्पना नदी किनारे वॉलीबाल खेलकर वापस घर आ रहा था। रास्ते में दुबक कर बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। गुलदार ने उसका सिर जबड़े में दबोचकर खींचकर ले जाने लगा। निखिल की चीख सुनकर उसके दोस्त भागे नहीं, बल्कि उन्होंने तुरंत निखिल के पैरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया।
यह पढ़ेंः Uttarakhand: कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची देहरादून