देहरादून। अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद उत्साहित हैं। वह हर दिन एक भजन को ट्वीट कर रहे हैं। पीएम के सोशल मीडिया पर राम भजन पोस्ट करने से लोगों में भी मंदिर को लेकर खासा उत्साह है।
पीएम ने स्वाति मिश्रा के ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे, आंगना सजाऊंगी’ गाने के बाद जुबिन नौटियाल का ‘मेरे घर राम आए हैं’ गीत को एक्स हैंडल से साझा किया। इस गीत की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबिन नौटियाल के गीत की तारीफ करते हुए लिखा- भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है
यह पढ़ेंःAyodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या में अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, एयरपोर्ट की भी किया उद्घाटन